Gambler Arrest : जांजगीर. जुआ खेलते दो जुआरी पकड़ाए, पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भड़ोरा गांव में बोराई नदी के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे है, जिसके बाद पुलिस द्वारा घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी और जुआ खेलते दो जुआरी हसौद क्षेत्र के अमलीडीह गांव के राजेश्वर उर्फ राजेश चन्द्रा चन्द्रा और बरभाठा गांव के संजय कुमार निराला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.



इसे भी पढ़े -  Mulmula News : बिना गुरु का ज्ञान असंभव है : संतोष लहरे

पुलिस ने दोनों जुआरियों से के पास से 15 हजार 500 रूपये और 52 ताशपत्ती जब्त किया है. पुलिस ने दोनों जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत कार्रवाई की है.

इसे भी पढ़े -  JanjgjrChampa Car Accident : अनियंत्रित होकर नाली में उतर गई कार, 3 लोग घायल, सारागांव क्षेत्र का मामला

Related posts:

error: Content is protected !!