गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 में दर्ज की अपनी पांचवीं जीत, सीएसके की पांचवीं हार

गुजरात टाइटंस ने रविवार को सीएसके को 3-विकेट से हराकर आईपीएल 2022 में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की जबकि सीएसके की 6 मैचों में यह पांचवीं हार है। ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ के 73(48) रनों की बदौलत सीएसके ने 169-रन बनाए थे। गुजरात टाइटंस ने डेविड मिलर (94*-रन) और राशिद खान (40-रन) की बदौलत 19.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।



error: Content is protected !!