सोनभद्र. उत्तरप्रदेश में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल तीन पीढ़ियों ने एक ही मंडप में एक समय में शादी के बंधन में बंध गए। आपको ये जानकार हैरानी होगी, लेकिन सच में यह वाक्या हुआ है। गांव वालों को जब इसके बारे में पता चला तो देखने लोगों की भीड़ उमड़ गई।
शादी कार्यक्रम होने के बाद इसकी वजह भी हैरान करने वाली थी। दरअसल एक सामाजिक मान्यता को अमली जामा पहनाने के लिए तीन पीढ़ियों ने एक ही मंडप में सामूहिक विवाह रचाया। दादा-दादी, माता-पिता और उनके बेटे-बेटियों ने अग्नि के सात फेरे लिए और एक दूसरे को वरमाला पहनाया। हंसी-खुशी हिंदू रीति रिवाज से शादियां संपन्न हुई।
एक साथ परिवार के 6 जोड़ों की शादी की असली वजह कुछ और थी, बताया कि तीनों पीढ़ियों में सभी ने प्रेम विवाह किया था और उन्हें हिन्दू रीति-रिवाजों के मुताबिक सामाजिक मान्यता नहीं मिली थी। वहीं अब इसे अमली जामा पहनाने के लिए सभी ने शादी रचाने का फैसला लिया। सपना के दादा-दादी, माता-पिता, दोनों भाई ने शादी की रस्म निभाया। वहीं शादी संपन्न होने के बाद परिवार के दो और जोड़ों ने शादी रचाया।