जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर विकासखंड के घिवरा गांव में 4 लाख 85 हजार रुपये की लागत से निर्मित होने वाली सोलर हाईमास्ट लाईट का भूमिपूजन जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा ने किया.
यहां विधायक केशव चंद्रा ने बताया कि सोलर हाईमास्ट लाईट से घिवरा गांव में विराजित मां डोकरी दाई मंदिर का प्रांगण जगमगा उठेगा.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है.
कार्यक्रम में सरपंच दुलौरीन बाई भारद्वाज, उपसरपंच कृष्णकुमार कश्यप, बलराम साहू, पूर्णिमा कश्यप, उमा बाई कश्यप, प्रगतिशील सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष मनहरण मनहर, अरुण महिलांगे, टी.आर. बर्मन सहित गांव के नागरिकगण एवं ग्राम पंचायत घिवरा के पंच उपस्थित थे.