Jaijaipur : विधायक केशव चन्द्रा ने 4 लाख 85 हजार रुपये से निर्मित होने वाली सोलर हाईमास्ट लाईट का भूमिपूजन किया

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर विकासखंड के घिवरा गांव में 4 लाख 85 हजार रुपये की लागत से निर्मित होने वाली सोलर हाईमास्ट लाईट का भूमिपूजन जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा ने किया.



यहां विधायक केशव चंद्रा ने बताया कि सोलर हाईमास्ट लाईट से घिवरा गांव में विराजित मां डोकरी दाई मंदिर का प्रांगण जगमगा उठेगा.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : सांसद कमलेश जांगड़े ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राखी बांधी, सांसद ने कहा, 'भाई-बहन के प्रेम, विश्वास और संरक्षण के अटूट बंधन का प्रतीक'

कार्यक्रम में सरपंच दुलौरीन बाई भारद्वाज, उपसरपंच कृष्णकुमार कश्यप, बलराम साहू, पूर्णिमा कश्यप, उमा बाई कश्यप, प्रगतिशील सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष मनहरण मनहर, अरुण महिलांगे, टी.आर. बर्मन सहित गांव के नागरिकगण एवं ग्राम पंचायत घिवरा के पंच उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े -  Champa Accident Death : अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे युवक को कुचला, अस्पताल ले जाते वक्त युवक की हुई मौत, चांपा के भोजपुर का मामला

Related posts:

error: Content is protected !!