जांजगीर. धान उपार्जन केन्द्र फरसवानी में धान खरीदी में अनियमितता की जांच होगी, गठित की गई जांच टीम

जांजगीर चांपा. जिले की तहसील डभरा की सेवा सहकारी समिति के धान उपार्जन केंद्र फरसवानी में धान खरीदी में अनियमितता की जांच हेतु जांच दल गठित कर दी गई है।



खाद्य अधिकारी मनोज त्रिपाठी ने है बताया कि फरसवानी धान खरीदी के संबंध में प्राप्त शिकायत पर कार्रवाई हेतु अनुविभागीय अधिकारी( राजस्व) डभरा और उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं जांजगीर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि अपर कलेक्टर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम द्वारा उक्त अधिकारियों को धान खरीदी में अनियमितता की जांच कर प्रतिवेदन शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसे भी पढ़े -  Mulmula News : बिना गुरु का ज्ञान असंभव है : संतोष लहरे

error: Content is protected !!