भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने स्कूल जाने की गतिविधियों को स्थगित करने कलेक्टर को पत्र लिखा

जांजगीर-चांपा. बढ़ती हुई भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए और पालकों की मांग पर छोटे बच्चों के स्कूल जाने की गतिविधियों को स्थगित करने का निवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय के द्वारा जिला कलेक्टर से किया गया है।



अपने पत्र में इंजी. पाण्डेय ने लिखा है कि जांजगीर-चांपा जिले मे अभी 44 डिग्री तापमान से ऊपर है जिसकी वजह से छोटे बच्चे बीमार पड़ रहे है. उन्होंने आगे लिखा है कि पालकों द्वारा शाला संचालन को स्थगित करने का आग्रह भी किया जा रहा है। भीषण गर्मी में यदि शाला संचालन स्थगित कर दिया जाता है तो निश्चित रूप से छोटे बच्चो के लिए राहत का विषय होगा।

error: Content is protected !!