देवरीमठ गांव में आयोजित अंबेडकर जयंती में शामिल हुए विधायक, अंबेडकर प्रतिमा का भी किया लोकार्पण, निकली रैली

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर क्षेत्र के देवरीमठ गांव में बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां विधायक केशव चन्द्रा शामिल हुए और अंबेडकर प्रतिमा का लोकार्पण किया गया. अंबेडकर जयंती के मौके पर आज विधायक केशव चन्द्रा के नेतृत्व में रैली निकाली गई, जो जैजैपुर विधानसभा मुख्यालय से होते हुए अनेक गांवों तक पहुंची.



विधायक केशव चन्द्रा ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपनी कार्यक्षमता से देश-दुनिया में खुद को साबित किया है और उन्होंने अंतिम दर्जे के माने जाने वाले लोगों को समानता का अधिकार दिलाया. कानून में ऐसी व्यवस्था दिलाई, जिससे सभी का सर्वांगीण विकास हो सके. उन्होंने कहा कि देवरीमठ में लोगों ने मिलकर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा बनवाई है, जिसका लोकार्पण का सौभाग्य मिला है. हमें उनके सिखाए मार्ग पर चलना होगा.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : बाराद्वार पुलिस ने सबमर्सिबल पंप की चोरी करने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!