एक हफ्ते लॉकडाउन के, सख्त पाबंदी के चलते दाने-दाने को मोहताज हुए लोग, घर से निकलने पर भी पाबंदी

चीन: Lockdown in China कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी को देखते हुए चीन की सरकार ने कई शहरों पर लॉकडाउन लगा दिया है। लॉकडाउन के चलते स्थानीय नागरिकों की हालत बदतर होते जा रही है, जिसे लेकर उन्होंने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के चलते राशन से लेकर दैनिक उपभोग के सामानों की भारी कमी हो गई है।



 

Lockdown in China पुडोंग क्षेत्र में चार दिवसीय लॉकडाउन सोमवार (28 मार्च) से शुरू हुआ, इसके बाद घनी आबादी वाले पुक्सी क्षेत्र के लिए घर में रहने के आदेश दिए गए जो शुक्रवार से शुरू होने वाले थे। लेकिन कई पुक्सी मोहल्लों के लोगों को गुरुवार तड़के अचानक घर में जाने का आदेश दिया गया। जबकि पुडोंग का अधिकांश हिस्सा शुक्रवार को बंद रहा, जिससे दोनों पक्षों के निवासी नाराज हो गए। एक वीबो यूजर ने कहा, “यह वास्तव में पूरे शहर में लॉकडाउन है। पुडोंग की कई सड़कें और परिसर अभी भी बंद हैं, जबकि कुछ को हटा लिया गया है।”

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

 

प्रतिबंधों के कारण घर में फंसे लाखों लोग घबराहट की वजह से भोजन खरीदने को बेचैन हैं, लेकिन डिलीवरी ड्राइवरों की भारी कमी हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, कुछ इमारतों के निवासियों ने रस्सियों के जरिए जमीन पर से डिलीवरी लेकर प्रतिबंधों से किनारा कर लिया है। पुक्सी निवासी 29 वर्षीय सुन जियान ने कहा, “ऑनलाइन खाना खरीदना मुश्किल है क्योंकि डिलीवरी करने वालों की संख्या बहुत सीमित है।”

 

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को लागू करने के लिए जो व्यवस्था की गई वो पूरी तरह से ‘बेकार’ थी क्योंकि लोगों को कोविड परीक्षणों के लिए एक साथ कतार में लगना पड़ा, जिससे इसके और फैलने का खतरा बढ़ गया। उन्होंने बताया, “अब जिस चीज से सभी को सबसे ज्यादा डर है, वह बीमार होना नहीं, बल्कि अस्थायी सुविधाओं में आइसोलेशन रूम में भेजा जाना है, जहां हालात बहुत खराब हैं।”

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

 

चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि मार्च में लगभग 104,000 घरेलू कोविड संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिनमें से 90 प्रतिशत हाल के मामलों में शंघाई या उत्तरपूर्वी जिलिन प्रांत में पाए गए। चीन ने वैश्चिक महामारी के खिलाफ ‘शून्य सहिष्णुता’ की रणनीति अपनाई है, जिसके चलते मामले बढ़ने पर अधिकतर आर्थिक गतिविधियां बाधित कर दी जाती हैं। चीन में 87 प्रतिशत आबादी का कोविड-19 रोधी टीकाकरण हो चुका है। पुडोंग निवासी सरनेम डोंग ने कहा कि कोरोना टेस्टिंग पॉजिटिव आने के बाद उनकी पत्नी और तीन साल के बेटे को क्वारंटाइन सेंटर में ले जाया गया, लेकिन वहां गर्म पानी उपलब्ध नहीं है। उन्होंने बताया, “हमें कोई नहीं बताता कि क्वारंटाइन कब हटाया जाएगा। मैं काफी परेशान हूं।”

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

error: Content is protected !!