Student RoadBlock : जांजगीर. कन्या मिडिल स्कूल भवन को लेकर छात्राओं ने किया चक्जाजाम, बाराद्वार-जैजैपुर मार्ग में दतौद चौक पर किया चक्काजाम

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर क्षेत्र के कोटेतरा गांव के शासकीय कन्या मिडिल स्कूल की छात्राओं ने जैजैपुर-बाराद्वार मार्ग पर दतौद चौक के पास चक्काजाम कर दिया है. छात्राओं द्वारा नारेबाजी भी की जा रही है.दरअसल, कोटेतरा गांव के कन्या मिडिल स्कूल का भवन काफी जर्जर है. इस समस्या को लेकर शाला समिति और अभिभाकों के द्वारा भवन निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपकर मांग की जा रही थी. वर्तमान में कन्या मिडिल स्कूल को प्राथमिक शाला इंदिरा आवास में लगाई जा रही है. इस समस्या का जब 5 बरसों बाद भी निराकरण नहीं हुआ तो छात्राओं ने चक्जाजाम कर दिया है. चक्काजाम के बाद अधिकारियों द्वारा छात्राओं से फोन पर बात की गई है. यहां छात्राओं द्वारा नारेबाजी भी की जा रही है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Rape FIR : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आर्मी के जवान के खिलाफ शिवरीनारायण थाना में जुर्म दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!