Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दिलीप जोशी के कहते ही शो में इस कलाकार की हुई एंट्री, जेठालाल भी छिड़कते हैं जान!

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो में बबीता जी (Babita Ji) का किरदार पिछले 14 सालों से मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) निभाती आ रही हैं. और उन्हें इस रोल में खूब पसंद किया जा रहा है. आज वो इस किरदार में इतनी फेमस हो गई हैं कि उन्हें मुनमुन के नाम से कम और बबीता जी के नाम से ज्यादा जाना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुनमुन दत्ता को ऐसा आइकॉनिक किरदार निभाने का मौका आखिर मिला कैसे?



 

 

हम सब बाराती शो में थीं मुनमुन दत्ता- तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की शुरूआत साल 2008 में हुई थी. लेकिन इस शो से जुड़ने से पहले मुनमुन दत्ता हम सब बाराती सीरियल में काम कर चुकी थीं. इसके बाद उन्हें 2008 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो ऑफर हुआ और उन्होंने इसे हां कह दी. इस शो में उन्हें एक ऐसी महिला का किरदार निभाना था जो शादीशुदा थी और बेहद स्टाइलिश भी. मुनमुन ने इस किरदार ने साथ बखूबी न्याय किया और इस किरदार को आइकॉनिक बनाने में जी जान लगा दी.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

 

 

दिलीप जोशी ने शो में कराई मुनमुन दत्ता की एंट्री- दिलीप जोशी भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का हिस्सा हैं. पिछले 14 सालों से वो शो में जेठालाल का रोल निभा रहे हैं. खास बात ये है कि जेठालाल ने ही इस शो में मुनमुन दत्ता की एंट्री करवाई थी. दरअसल, हम सब बाराती शो में दिलीप जोशी भी थे जिन्होंने मुनमुन का काम देखा था लिहाजा जब तारक मेहता की शुरूआत हुई और दिलीप जोशी इस शो से जुड़े तो बबीता जी के किरदार के लिए चेहरे की तलाश चल रही थी. तब उन्होंने मुनमुन का नाम सुझाया और ये रोल उन्हें मिल गया. शो में जेठालाल और बबीता जी की केमिस्ट्री हर किसी को खूब पसंद आती हैं.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

error: Content is protected !!