Tata Motors: टाटा मोटर्स ने हासिल किया एक और मील का पत्थर…विस्तार से पढ़िए

Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने शनिवार को एलान किया कि उसने भारत में चार पहिया ओईएम द्वारा आयोजित सबसे बड़े ईवी डिलीवरी कार्यक्रम में आज ग्राहकों को 712 इलेक्ट्रिक वाहन दिए हैं। डिलीवर किए गए 712 वाहनों में से 564 Nexon EV और 148 Tigor EV थे। कारों को महाराष्ट्र और गोवा में अलग-अलग ग्राहकों तक पहुंचाया गया।



टाटा मोटर्स का दावा है कि आज भारतीय ईवी कार बाजार में उसकी 87 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी है। और Nexon EV इसकी अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है जिसने Tata को ईवी स्पेस में सेगमेंट लीडर बनने में मदद की है।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

नेक्सन ईवी एक बार फुल चार्जिंग करने पर 312 किमी की ARAI प्रमाणित रेंज के साथ आती है। यह इलेक्ट्रिक कार एक पावरफुल 129 PS स्थायी-चुंबक एसी मोटर से लैस है जो एक उच्च क्षमता 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ आती है।

वाहन निर्माता का कहना है कि इसकी वाटरप्रूफ बैटरी पैक IP67 मानकों को पूरा करती है। इसके अलावा, कार 35 मोबाइल एप आधारित कनेक्टेड फीचर्स के साथ आती है, जिसमें रिमोट कमांड, व्हीकल ट्रैकिंग से लेकर ड्राइविंग बिहेवियर एनालिटिक्स, नेविगेशन और रिमोट डायग्नोस्टिक्स शामिल हैं।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

error: Content is protected !!