Teacher Jail : जांजगीर. छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी शिक्षक को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा जेल, छात्राओं की शिकायत के बाद कल पुलिस ने दर्ज किया था एफआईआर

जांजगीर-चाम्पा. हसौद थाना क्षेत्र के झरप गांव के शासकीय प्राथमिक शाला की छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी शिक्षक राघवेंद्र तिवारी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपी शिक्षक को एफआईआर के बाद पुलिस ने कल हिरासत में लिया था.



हसौद थाना के प्रभारी योगेश पटेल ने बताया कि 28 मार्च को छात्राओं ने स्कूल के प्रधानपाठक को शिक्षक राघवेंद्र तिवारी द्वारा छेड़छाड़ करने और गलत हरकत करने की जानकारी दी थी. शिक्षक की करतूत को लेकर छात्राओं ने स्कूल में जब मोर्चा खोला तो मौके पर संयुक्त कलेक्टर और सक्ती एसडीएम पहुंची थी, जहां छात्राओं ने शिक्षक की करतूत के बारे में बताई थी.

इसे भी पढ़े -  Raipur : श्री दूधाधारी मठ में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गोवर्धन पूजा का पर्व, अन्नकूट महोत्सव राउत नाच एवं बाजे-गाजे के साथ संपन्न

रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक राघवेंद्र तिवारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, पॉक्सो एक्ट की धारा 8, 9, 10, 11, 12 और एट्रोसिटी एक्ट की धारा 3 ( 2) 5 के तहत जुर्म दर्ज किया था और आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया था. आज पुलिस ने आरोपी शिक्षक राघवेंद्र तिवारी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : पटाखा फोड़ने से मना करने पर फिर विवाद, चली चाकू, रॉड और डंडे से हमला, शिक्षक और उनके शिक्षक भाई पर चाकू से हमला, पिता और बहन पर रॉड और डंडे से किया वार...

error: Content is protected !!