जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर ब्लॉक के घिवरा गांव में रोड के किनारे बजरंगबली मंदिर के पास अश्वनी कश्यप की पान दुकान है. प्रतिदिन की तरह रात्रि 9 बजे अश्वनी कश्यप अपनी दुकान को बंद करके घर चला गया था. आज सुबह जब वह दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो देखा कि दुकान के दरवाजे पर लगा ताला पिचका हुआ था और दरवाजे पर छेद भी है.
दुकान की बगल दीवार पर लोहे की छिनी से सेंधमारी करने का प्रयास किया गया है. चोरी करने में प्रयुक्त लोहे की छिनी 50 मीटर दूर होटल के पीछे मिली है, जिसके बाद पान दुकान अश्वनी कश्यप ने इस घटना की जानकारी गांव के सरपंच को दी. दुकानदार का कहना है कि पहले भी दुकान में चोरी की कोशिश की जा चुकी है. मामले की सूचना बिर्रा पुलिस को दी जाएगी.