छत्तीसगढ़: फिर बदला मौसम का मिजाज, देर शाम छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश, जाने अपने इलाके का हाल

अंबिकापुरः Heavy Rain in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में सरगुजा संभाग में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। बुधवार को सरगुजा संभाग के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। बारिश के बाद कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। जिले में तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया था। इस बारिश से लोगों को लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।



 

Heavy Rain in Chhattisgarh मौसम विभाग की मानें तो छत्‍तीसगढ़ में इन दिनों उत्तर में उत्तर पश्चिम और दक्षिण में लगातार दक्षिणी हवाएं आ रही हैं। इसके चलते प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ छींटे भी पड़ सकते है। हालांकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मौसम का मिजाज बदलने से भी लोगों को गर्मी और उमस से अभी कोई राहत नहीं मिलेगी।

इसे भी पढ़े -  Sakti Elephant Big Update : रैनखोल के पहाड़ से सलिहाभांठा गांव वापस लौटा हाथियों का दल, किसानों की फसल को किया नुकसान, वन विभाग द्वारा लोगों को सतर्क रहने की गई अपील

 

आगामी दो दिनों तक मौसम में बदलाव के आसार नहीं
मंगलवार को दोपहर की चिलचिलाती धूप व गर्मी से लोग हलाकान रहे। राजधानी समेत प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा। दोपहर में धूप की वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा था। रायपुर का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से एक से अधिक और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। बुधवार को रायपुर में मौसम साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में सम्पन्न हुआ अतिथि व्याख्यान

error: Content is protected !!