कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी अपना धैर्य न खोने की बातें हमें मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के जीवन यात्रा से सीख लेनी चाहिए : इंजी. रवि पांडेय

जांजगीर-चांपा. ‘कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी अपना धैर्य न खोने का साहस यदि सीखना है तो हमें मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के जीवन यात्रा से सीख लेनी चाहिए.’ उक्त बातें ग्राम पीथमपुर देवरहा में आयोजित श्री अखंड नवधा रामायण में मानस गायन प्रतियोगिता के अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने कही।



उन्होंने आगे कहा कि पिता की आज्ञा का पालन, माता का आदर, भाई से प्यार, मित्र का स्थान, पत्नी का सम्मान, साथ ही साथ शत्रु के ज्ञान का सम्मान भी कैसे करना है, ये सभी बातें भगवान राम से सीखनी चाहिए।

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : अकलतरा में शिक्षा विभाग के BRC सहित 2 लोगों की सायकिल की चोरी, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी अकलतरा पुलिस

इस अवसर पर सरपंच रोहिणी कुमार साहू, तेरस साहू, छोटेलाल साहू, दिलीप साहू, अश्वनी साहू, बुदेश्वर साहू, दूजराम, सुकलाल, छेदी साहू, शत्रुहन साहू, सियाराम यादव, सतीष साहू, मन्नुलाल साहू, राकेश कहरा सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!