राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल आईपीएल के इतिहास में 150-विकेट लेने वाले चौथे भारतीय व कुल छठे गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि रविवार को एलएसजी के खिलाफ मैच में हासिल की। सीएसके के ड्वेन ब्रावो (173 विकेट) इस मामले में शीर्ष पर हैं जबकि लसिथ मलिंगा, अमित मिश्रा, पीयूष चावला व हरभजन सिंह सूची के अन्य गेंदबाज़ हैं।