SBI, HDFC और BOB में कौन दे रहा FD पर अधिक रिटर्न, इन बैंकों ने…. हाल ही में ब्‍याज दर में की बढ़ोतरी…विस्तार से पढिए

भविष्‍य में पैसों की जरूरत के लिए लोग बचत के साथ ही बैंक से लेकर पोस्‍ट ऑफिस की योजनाओं में निवेश करते हैं। बैंकों की ओर से फिक्‍स डिपॉजिट स्‍कीमों की पेशकश की जाती है। रिजर्व बैंक ऑ‍फ इंडिया (RBI) ने 8 अप्रैल को हुए मीटिंग के दौरान रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट को अपरिवर्तित रखा है। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा समेत कई बैंकों ने हाल ही में एफडी पर ब्‍याज दर बढ़ाई है। आइए जानतें है कौन-सा बैंक अधिक रिटर्न दे रहा है।



कोटक महिंद्रा बैंक एफडी ब्‍याज
कोटक महिंद्रा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की राशि के लिए विभिन्न अवधि की FD दरों में वृद्धि की है।

कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 12 अप्रैल, 2022 से प्रभावी हैं। वर्तमान में बढ़ोतरी के बाद

HDFC बैंक के एफडी में बढ़ोतरी

प्राइवेट सेक्‍टर का HDFC बैंक ने ब्‍याज दर में इजाफा किया है। HDFC बैंक की वेबसाइट के अनुसार, दो करोड़ की कम की राशि के लिए अलग-अलग अवधि के लिए ब्‍याज दर में बढ़ोतरी की गई है। यह फिक्‍स डिपॉजिट पर नई बढ़ी हुईं दरें 6 अप्रैल 2022 से प्रभावी होंगी। HDFC बैंक की ओर से समान्‍य ग्राहकों को सात दिन से लेकर 10 साल के लिए 2.50 फीसद से 5.60 फीसद तक का ब्‍याज मिलता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा फिक्‍स डिपॉजिट ब्‍याज दर
Bank of Baroda (BoB) पर बढ़ी हुई ब्‍याज दर 22 मार्च 2022 से प्रभावी है। दो करोड़ रुपये से कम जमा पर अलग-अलग अवधि के लिए ब्‍याज दर में वृद्धि की गई है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, 7 दिन से 10 साल के लिए फिक्‍स डिपॉजिट पर ब्‍याज दर 2.80 फीसद से लेकर 5.55 फीसद दिया जाता है।

SBI बैंक एफडी ब्‍याज दर

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, SBI के फिक्‍स डिपॉजिट पर बढ़ी हुई दरें 15 फरवरी 2022 से लागू होगी। बैंक के अनुसार, समान्‍य ग्राहकों को सात दिन से 10 के निवेश पर 2.9% से लेकर 5.5% तक का ब्‍याज दिया जाता है। वहीं वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए 3.4% से 6.30% तक का ब्‍याज दिया जाता है।

error: Content is protected !!