जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर थाना क्षेत्र के ओड़ेकेरा गांव में घर में घुसकर गाली-गलौज मारपीट करने वाले 4 आरोपियों को जैजैपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है और 2 अन्य नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह कोरबा भेजा है.
पुलिस के मुताबिक, ओड़ेकेरा गांव निवासी खोलबहरा साहू ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ओडिकेरा गांव के 2 व्यक्ति, दुकान में आकर उधारी मांगने लगे तो खोलबहरा साहू ने कहा कि पहले से जो उधार है, उसका पैसा जमा करो और सामान ले जाओ कहने पर वाद-विवाद करने लगे. उधारी नहीं देने पर 6 लोगों ने खोलबहरा साहू के घर अंदर दुकान में घुसकर जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज और मारपीट की.
मामले की रिपोर्ट के बाद जैजैपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 452, 294, 506, 323 के तहत जुर्म दर्ज किया था और पुलिस ने 4 आरोपियों निर्मल उर्फ जगदीश चन्द्रा, धनेश चन्द्रा उर्फ छोटू, परसराम तम्बोली और थामेश्वर चन्द्रा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, वहीं 2 नाबालिग बालकों को बाल सुधार गृह कोरबा भेजा गया है.