Arrest Jail : Janjgir. दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले 5 आरोपियों को जैजैपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर क्षेत्र के बर्रा गांव में पीड़िता ने 08 मई 2022 को थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शादी के बाद से ही उसके पति व ससुराल वाले नगदी रकम, जेवर के नाम पर दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. मामले में पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया था.



जैजैपुर पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आज सास, ससुर, पति एवं अन्य 2 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. पति कामता नाथ बरेठ, ससुर डोरीलाल बरेठ, सास वृंदा बाई बरेठ एवं अन्य 2 सहयोगी गेंदबाई बरेठ और सविता बरेठ के द्वारा प्रताड़ित किया जाता था.

इसे भी पढ़े -  JanjgjrChampa Car Accident : अनियंत्रित होकर नाली में उतर गई कार, 3 लोग घायल, सारागांव क्षेत्र का मामला

पुलिस ने मामले में पांचों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया था. सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!