Car Accident : तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पलटी, 3 लोग घायल, 2 गंभीर रायगढ़ रेफर

Car Accident : तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पलटी, 3 लोग घायल, 2 गंभीर रायगढ़ रेफर



जांजगीर-चाम्पा. सक्ती क्षेत्र के जुनवानी के पास तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पलट गई, जिससे कार में सवार 3 लोगों को गम्भीर चोट आई है और 2 घायलों को बिर रेफर किया गया है.

सक्ती थाने के टीआई रूपक शर्मा ने बताया कि नगरदा क्षेत्र के मोहगांव के 3 लोग, कार में सवार होकर सक्ती की ओर से आज 11 बजे अपने घर लौट रहे थे, तभी जुनवानी और पतेरापाली गांव के बीच में कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पलट गई. कई बार पलटी होने से कार भी काफी क्षतिग्रस्त हुई है.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

कार में 3 लोग सवार थे, जिसमें 1 का सक्ती के अस्पताल में इलाज चल रहा है, वहीं अन्य 2 गम्भीर घायलों को रायगढ़ रेफर किया गया है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

error: Content is protected !!