FIR Janjgir : मुख्यमार्ग में चक्काजाम करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, नामजद 2 आरोपी फरार

जांजगीर-चाम्पा. मेन रोड बम्हनीडीह के सामने में कुछ लोगों द्वारा एक्सीडेंट में मृतक को मुआवजा की मांग को लेकर चक्काजाम किया गया था, जिससे आम नागरिकों को आवागमन में परेशानी हुई थी.



चक्काजाम से बिर्रा और चांपा मार्ग में आवागमन बाधित हो रहा था, जिसमें अपराध धारा सदर का पाए जाने से थाना बम्हनीडीह में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

बम्हनीडीह के सामने मेन रोड में चक्काजाम करने वाले आरोपी (1) शिव भक्ति पटेल सा0 बम्हनीडीह (2) दुकालू राम पटेल साकिन भदरा थाना सारागांव(3) अंकुर पटेल साकिन बरगढ़ी(4) हरि शंकर पटेल साकिन बरगढ़ी(5) माखनलाल पटेल शौकीन सारा गांव रोड बम्हनीडीह (6) रवि शंकर घृतलहरे साकिन बम्हनीडीह एवं अन्य 10-15 लोग के विरुद्ध अपराध क्रमांक 30/22 धारा 341,147 भादवि. कायम किया गया।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Aaropi Julus : पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकाला, शराब पीने के लिए रुपये की मांग, नहीं देने पर मोबाइल को तोड़ा, बदमाशों ने मारपीट भी की, नवागढ़ थाना के सेमरा गांव का मामला

प्रकरण में थाना बम्हनीडीह द्वारा दिनांक 19.05.22 को मामले के आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत पाये जाने से आरोपी 01. दुकालू राम पटेल साकिन भदरा थाना सारागांव , 02. माखनलाल पटेल सारागांव रोड बम्हनीडीह ,03. मूलचंद पटेल उर्फ अंकुर साकिन बरगढ़ी ,04. हरि शंकर पटेल साकीन बरगढ़ी थाना बम्हनीडीह विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं विधिवत कार्यवाही की जा रही है।

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : रात्रि में घर घुसकर मारपीट करने वाले फरार 3 आरोपियों को सक्ती पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल

error: Content is protected !!