सोने की कीमतों में लगातार दूसरे हफ्ते गिरावट देखी जा रही है। अप्रैल में सितंबर 2021 के बाद गोल्ड के भाव में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। कमोडिटी बाजार के एक्सपर्ट के अनुसार, गोल्ड के भाव में गिरावट के पीछे सबसे बड़ी वजह यूएस डॉलर में मजबूती रही।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जून कॉन्ट्रैक्ट के लिए सोने की कीमत 51 हजार 760 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी कीमत 1895 डॉलर प्रति औंस रही।
Gold Price Today : उन्होंने कहा, ‘डॉलर इंडेक्स पिछले सप्ताह 100 के ऊपर रहा।’ जिस कारण अमेरिकी डॉलर अपने 20 वर्षों के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं फेडरल रिजर्व भी अगले हफ्ते ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेगा। जिस कारण सोने की कीमत थम सी गई है।