भारत ने रविवार को थॉमस कप फाइनल में इंडोनेशिया को हराया और वह यह कप जीतने वाला छठा देश बना। इंडोनेशिया इस कप को सर्वाधिक 14 बार जीत चुका है और उसके बाद चीन ने 10 बार इस खिताब को अपने नाम किया है। मलेशिया ने 5 बार जबकि जापान और डेनमार्क ने भी एक-एक बार थॉमस कप जीता है।