Jaijaipur MLA : विभिन्न कार्यों का जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा ने किया भूमिपूजन

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर क्षेत्र के गलगलाडीह गांव में प्राथमिक शाला प्रांगण निर्माण एवं गलगलाडीह गांव के आश्रित ग्राम करमनडीह में चबूतरा निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा के द्वारा किया गया.



ग्राम पंचायत गलगलाडीह गांव में 8 लाख 32 हजार रुपये की स्वीकृति से प्राथमिक शाला के प्रांगण में निर्माण होने वाले अतिरिक्त कक्ष का भूमिपूजन कार्य किया गया. साथ ही गलगलाडीह के आश्रित गांव करमनडीह में 1 लाख 50 हजार रुपये की स्वीकृति से निर्माण होने वाले छतदार चबूतरा का भूमिपूजन कार्य किया गया.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : किसान स्कूल में संचालक दीनदयाल यादव को मिला जंगली पीला गेंदा और बेल का पेटेंट, पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण, भारत सरकार को भेजा गया था आवेदन

विधायक केशव चंद्रा के कहा कि गलगलाडीह गांव के लोगों ने मांग के बाद प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण की स्वीकृति मिली है. अब नया कक्ष बनने के बाद छोटे बच्चों को बैठने में कोई दिक्कत नहीं होगी. गर्मी एवं बारिश में एक अतिरिक्त कक्ष होने से पढ़ाई करने में बच्चों को सुविधा होगी.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : जांजगीर के कचहरी चौक में यातायात पुलिस ने बनाया जांच प्वाइंट, त्योहारी सीजन में दुकानदार परेशान, सामग्री खरीदने घर से निकलने वाले लोगों को भी कार्रवाई से हो रही दिक्कतें

error: Content is protected !!