जांजगीर-चाम्पा. हसौद के शासकीय शराब दुकान के सामने शराब पीने का साधन उपलब्ध करा रहे व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 36 (च ) के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस के अनुसार, मुखबिर से पता चला कि हसौद के शासकीय शराब दुकान के पास ठेला लगाकर अवैध रूप से लोगों को बैठाकर शराब पिलाने का साधन उपलब्ध करा रहा है. इस पर पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई की और पुलिस को देखकर शराब पीने वाले भाग निकले. मौके पर आरोपी सबित कुमार राय को अवैध रूप से शराब पिलाने का साधन उपलब्ध कराते पकड़ा गया.