जांजगीर-चाम्पा. प्रार्थिया ने थाना चंद्रपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 26.05.22 को सुबह 08.00 बजे काम करने गई थी, वहॉ उमाशंकर पहुंच गया और प्रार्थियां से अश्लील गाली गलौज करते हुए मारपीट कर हाथ बांह को पकड़कर छेड़छाड किया।
प्रार्थियां की रिपोर्ट पर थाना चंद्रपुर में आरोपी के विस्द्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की सघनता से पता तलाश की जाती रही।
प्रकरण महिला अपराध से संबंधित होने एवं प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी को उसके घर से दिनांक 27.05.22 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहॉ पर आरोपी उमाशंकर उम्र 27 वर्ष निवासी शशिपुर चंद्रपुर को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।