Janjgir Arrest : नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ करने वाला फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक साल से फरार था आरोपी शख्स

जांजगीर-चाम्पा. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार कि प्रार्थी ने थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग पुत्री दिनांक 14.04.21 को सुबह तालाब नहाने जा रही थीं तब रास्ते में अविनाश गोड़ द्वारा पीड़िता की हाथ बांह को पकड़कर छेड़छाड़ किया पीड़िता के चिल्लाने पर आरोपी वहां से भाग गया.



प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पता तलाश की जा रही थी.
प्रकरण का आरोपी घटना दिनांक से फरार था विवेचना के दौरान साइबर सेल की मदद से आरोपी का धनबाद में रहने की सूचना प्राप्त होने पर थाना बलौदा से टीम गठन कर तत्काल आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम धनबाद रवाना किया गया, जहां से आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : बरगंवा गांव से 22 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार करने एवं आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर दिनाँक 27.05.22 को आरोपी अविनाश गोड़ उम्र 23 वर्ष निवासी गोवाबंद को न्यायालय पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया.

इसे भी पढ़े -  जांजगीर बड़ी कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन पकड़ाए, 1 JCB और 15 ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खनिज अधिनियम के तहत वसूला जाएगा जुर्माना, ड्राइवरों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, परिवहन विभाग को भेजा जाएगा प्रकरण...

error: Content is protected !!