Janjgir Arrest : नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ करने वाला फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक साल से फरार था आरोपी शख्स

जांजगीर-चाम्पा. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार कि प्रार्थी ने थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग पुत्री दिनांक 14.04.21 को सुबह तालाब नहाने जा रही थीं तब रास्ते में अविनाश गोड़ द्वारा पीड़िता की हाथ बांह को पकड़कर छेड़छाड़ किया पीड़िता के चिल्लाने पर आरोपी वहां से भाग गया.



प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पता तलाश की जा रही थी.
प्रकरण का आरोपी घटना दिनांक से फरार था विवेचना के दौरान साइबर सेल की मदद से आरोपी का धनबाद में रहने की सूचना प्राप्त होने पर थाना बलौदा से टीम गठन कर तत्काल आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम धनबाद रवाना किया गया, जहां से आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChaampa Lady Arrest : अकलतरा पुलिस ने महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाली महिला को किया गिरफ्तार, आरोपी महिला के पास से सिल्वर का बर्तन, लोहे का चूल्हा, 18 लीटर महुआ शराब और 10 पाव देशी शराब जब्त

आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार करने एवं आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर दिनाँक 27.05.22 को आरोपी अविनाश गोड़ उम्र 23 वर्ष निवासी गोवाबंद को न्यायालय पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : पेयजल में गंदा पानी आने को लेकर चक्काजाम, ग्रामीणों के आक्रोश के बाद पहुंचे अफसर, साढ़े 3 घण्टे चला चक्काजाम, ...ये मिला आश्वासन...

error: Content is protected !!