जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र में बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक 58 साल के बुजुर्ग ने डेढ़ साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित बच्ची के परिजन की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
घटना 24 मई की रात का बतायी जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, पामगढ़ थाना क्षेत्र में डेढ़ साल की बच्ची के साथ उसके रिश्ते के दादा 58 साल के रामशरण यादव ने दुष्कर्म किया है. इस मामले में पीड़ित बच्ची के परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी आरोपी बुजुर्ग को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
बच्ची को घुमाने के बहाने ले गया छत पर और कर दी हैवानियत
रिश्ते को शर्मसार करने वाली इस घटना को अंजाम देने वाला रामशरण यादव पीड़िता के घर के पड़ोस में ही रहता है. वह बच्ची को अपने साथ घुमाने और बिस्किट खिलाने के बहाने छत पर ले गया था. इस दौरान उसने मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की. परिजन जब कुछ देर पहुंचे तो बुजुर्ग की करतूत सामने आ गई.
बच्ची का जिला अस्पताल में चला इलाज
मासूम बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज किया गया. घटना के बाद बच्ची की तबियत बिगड़ी थी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था. पुलिस के मुताबिक, मासूम बच्ची अभी ठीक है.