Janjgir Big News : जंगल में सुअर मारने के लिए लगाए गए करंट की चपेट में आया था शख्स, मृत होने के बाद साक्ष्य छिपाने नहर में फेंक दिया था शव, 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल, ऐसे खुला घटना से राज… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. नगरदा थाना के बहेरा गांव के शख्स के मानव वध के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपियों ने सुअर मारने के लिए करंट बिछाया था, लेकिन उस करंट की चपेट में शख्स आ गया और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद तीनों आरोपियों ने मृत व्यक्ति के शव को साक्ष्य छिपाने नहर में फेंक दिया.



नगरदा थाना प्रभारी सीपी कंवर ने बताया कि 27 मार्च 2022 को घटना हुई थी. बहेरा गांव के रामजी कंवर, दोस्तों के साथ जंगल की ओर गया था, जहां से वह वापस नहीं लौटा. 28 मार्च को उसके बेटे ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई, फिर 29 मार्च को नहर में रामजी कंवर की लाश मिली. मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही थी. इस बीच पता चला कि सुअर मारने लगाए गए करंट से रामजी की मौत हुई थी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : आदतन बदमाश गौरी उर्फ रोहित बर्मन को 1 साल के लिए जिलाबदर किया गया

इस पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई और पूछताछ में कोरबा जिले के उरगा क्षेत्र के कालाभाठा गांव के लीलाधर कंवर, दिलीप कंवर और बुढियापाली के मनोज पैकरा के द्वारा करंट लगाने की बात सामने आई. इसके बाद मामले में नगरदा पुलिस ने आईपीसी की धारा 304, 201, 34 के तहत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : भाजपा कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR कार्यशाला का किया गया आयोजन, संगठन को मजबूत करने विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा

error: Content is protected !!