जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के केरा रोड स्थित जिला हॉकी संघ के द्वारा वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू को प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई.
यहां जिला हॉकी संघ के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू के द्वारा हॉकी खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने दिए गए योगदान को याद किया और कहा कि जब भी जांजगीर में हॉकी स्पर्धा या प्रशिक्षण का आयोजन होता था, वे कवरेज के लिए मैदान पर होते थे. वे लगातार सक्रिय रहते हुए जिले के अन्य मुद्दों और समस्याओं को भी खबरों के माध्यम से उठाते थे. आज वे हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. वे हमारे मन में हमेशा चिरस्थायी रहेंगे.इस मौके पर जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष गोपेश्वर कहरा, राकेश गढ़वाल सचिव, राजीव ठाकुर संयोजक, अजीत गढ़वाल उपाध्यक्ष, दीपक खरसन उपाध्यक्ष, राजेश्वर कहरा, राज कहरा, सुमित सोनवान, उमाशंकर, रवि कहरा, मुकेश गढ़वाल, ओमप्रकाश, सूरज खरे, सोनू, राकेश, ओम श्रीवास, श्यामता सिंह, भुवनेश्वरी चौबे कविता गढ़वाल, छबि कुमार आदि उपस्थित थे.