Janjgir MLA : विधायक नारायण चंदेल के प्रयास से दिन में चलने वाले भारी वाहनों पर लगा प्रतिबंध

जांजगीर-चाम्पा. विधायक एवं छ.ग. विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष नारायण चंदेल के सतत प्रयास से जांजगीर-नैला के मुख्य मार्ग में सौकड़ों की संख्या में चलने वाले ट्रेलर, डम्पर व भारी वाहनों पर प्रषासन ने प्रतिबंध लगाया है। अब यह वाहन दिन में बंद हो गया है। इसमें आम जनता को राहत मिली है। विधायक श्री चंदेल द्वारा पिछले दिनों लम्बे समय से जनहित में षासन व प्रषासन का ध्यान आकृश्ट किया गया था।



अनेक बार शासन के उच्च अधिकारियों के साथ बैठकर जनता को होने वाले इस परेशानी से अवगत कराया तथा जांजगीर-नैला षहर में चलने वाले सभी भारी वाहनों टेªलर, डम्फर पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की, साथ ही उन्होंने रेल्वे के उच्च अधिकारियों से मिलकर कोल साईडिंग को बंद कराने की मांग भी मांग किया था।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : इधर शिवनाथ नदी पर रेस्क्यू करते 4 दिन से परेशान होती रही SDRF और DDRF की टीम, ...और दिल्ली पहुंच गया था युवक, फिर वापस आते वक्त बिलासपुर में मिला... डिटेल में पढ़िए...

इस संबंध में अनेकों बार उच्च अधिकारियों के साथ प्रत्यक्ष भेटकर व पत्र लिखकर उन्हे अवगत कराया गया था। उन्होंने प्रशासन को आगाह किया था कि लगातार बड़े व भारी वाहन चलने से क्षेत्र में जानलेवा दुर्घटनाएं घटित हो रही है. अनेक लोगों की जान जा अब तक जा चुकी है, इसके साथ प्रदूषण से शहर सराबोर होते जा रहा है। उन्होंने प्रशासन को परिवर्तित मार्ग का सुझाव भी दिया था।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Fraud FIR : फर्जी तरीके से किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये का गबन, संस्था प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR

error: Content is protected !!