Janjgir Murder Arrest : बड़े भाई ने छोटे भाई को मौत के घाट उतारा, आरोपी बड़े भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया, भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर थाना क्षेत्र के तुषार गांव में बड़े भाई ने फरसा मारकर छोटे भाई की हत्या करने वाले आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



जैजैपुर थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि छोटे भाई छोटेलाल गोंड़, घर के आंगन में पत्नी-बच्चे के साथ सोया हुआ था. इस दौरान बड़े भाई नन्दू गोंड़, फरसा लेकर पहुंचा और छोटे भाई छोटेलाल गोंड़ के गले में कई वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस दौरान 1 साल के बच्चे को लेकर जान बचाकर पत्नी मौके से भागी.

इसे भी पढ़े -  Korba Big News : बछिया को टंगिया से काट डाला, वीडियो में कबूला, करतला पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार किया

हत्या की वारदात की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बड़े भाई नन्दू गोंड़ को हिरासत में ले लिया है और मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद के बाद घटना को अंजाम दिया गया है. कल शाम को भी झगड़ा हुआ था और फिर देर रात बड़े भाई हत्या की संगीन वारदात को अंजाम दे दिया. मामले के आरोपी बड़े भाई नन्दकुमार उर्फ नन्दू गोंड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : घर में घुसकर मारपीट करने वाले 2 आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, अफरीद गांव से हुई गिरफ्तारी, सारागांव पुलिस की कार्रवाई

error: Content is protected !!