Janjgir Murder Arrest : जमीन विवाद में मामा ने की भांजे की हत्या, चाकू से हमले से घायल हुआ था भांजा, बिलासपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, हत्या के आरोप में आरोपी मामा गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के पेंड्री गांव में जमीन विवाद में भांजे की हत्या करने वाले आरोपी मामा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. चाकू के हमले से भांजा घायल हुआ था, जिसे बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सूचना के बाद पुलिस ने हत्या का जुर्म दर्ज किया है.



दरअसल, 23 मई को मनोज सूर्यवंशी का उसकी बहन से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस दौरान मनोज का भांजा हरीश जोशी आया और अपनी मां के पक्ष में बात करने लगा. इस दौरान मामा मनोज सूर्यवंशी तैश में आ गया और चाकू से अपने भांजे हरीश पर चाकू से हमला कर दिया. हमले से भांजा हरीश गम्भीर रूप से घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए बिलासपुर ले जाया गया और उसने 24 मई की रात दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़े -  Nawagarh Death : हरियाणा से काम करके मामा घर आए युवक की नहर में डूबने से हुई मौत, पिता के साथ नहाने गया था युवक, उदयभाठा गांव में हुई घटना

भांजे की मौत की सूचना के बाद पुलिस ने हत्या का जुर्म दर्ज किया और आरोपी मामा मनोज सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!