Janjgir News : घर में गोली चलने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, अब तक बदमाशों के बारे में पता नहीं लगा सकी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के लिंक रोड जांजगीर में रुपये के लेनदेन के विवाद पर 16 मई को व्यापारी के घर गोली चला दी गई थी, लेकिन इस बड़े मामले में बदमाशों के बारे में पुलिस पता नहीं लगा सकी है और लंबे हाथ अभी भी खाली है.



दरअसल, 16 मई को सूर्यप्रकाश शर्मा ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका रुपये के लेनदेन पर विवाद चल रहा था. इस बीच उनके घर में बंदूक से गोली चला दी गई थी.

इसे भी पढ़े -  Mulmula News : बिना गुरु का ज्ञान असंभव है : संतोष लहरे

मामले की गंभीरता को देखते हुए SP विजय अग्रवाल ने भी मौके का निरीक्षण किया था और चाम्पा SDOP पद्मश्री तंवर को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी.

SDOP ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया था, जहां पिस्टल की गोली के खाली कारतूस बरामद हुआ था और गोली चलने के निशान भी मिले थे, लेकिन पुलिस अब भी गोली चलाने वाले तक नहीं पहुंच पाई है.

इसे भी पढ़े -  JanjgjrChampa Car Accident : अनियंत्रित होकर नाली में उतर गई कार, 3 लोग घायल, सारागांव क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!