जांजगीर-चाम्पा. पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने ट्रांसपोर्टर, कोलवाशरी, उद्योग संचालकों और अन्य परिवहनकर्ताओं की बैठक ली और यातायात नियमों के पालन करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि व्यापार निर्बाध रूप से चले, लेकिन वाहनों की रफ्तार या अन्य तरह की लापरवाही से हादसे ना हो. इसी को ध्यान में रखते हुए यह बैठक बुलाई गई है. बैठक में कलेक्टर ने कहा कि 10 दिन का वक्त दिया गया है, जो भी कमी है, उसे ठीक करने के लिए, इसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा.
उनका कहना है कि जिले में सड़क हादसे रोकना और आम लोगों को बेहतर यातायात सुविधा देने के लिए यह कवायद की जा रही है. फ्लाईएश, रेत, धान का भूसा या दूसरी ऐसी चीजें, जो हवा में उड़ती हैं, ऐसी चीजों के परिवहन करने वालों को ऊपर कवर लगाकर वाहन संचालन करने कहा गया है, ताकि सड़क पर चलने वाले लोगों को परेशानी ना हो.
एसपी विजय अग्रवाल ने भी कहा है कि कलेक्टर की अध्यक्षता में यह मीटिंग हुई है, जिसमें ट्रांसपोर्टरों को वाहनों में जो कमी है, उसे दूर करने 10 दिन का समय दिया गया है. परिवहन करते उन्हें क्या सावधानी बरतनी है, उसके लिए भी विशेष तौर पर कहा गया है. बीते 4 महीने में 215 सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें 105 से ज्यादा लोगों की जान गई है और घायलों की संख्या सैकड़ों में है.
बीते 3 दिनों में ही 6 लोगों की जान सड़क हादसे में चली गई है. इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन हरकत में आया है और सड़क दुर्घटना रोकने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने चौक-चौराहों और अंधा मोड़ में रिफ्लेक्टर लगवाए हैं. बावजूद, रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है और लोगों की जान लगातार जा रही है. आपको बता दें, जिले में लगातार दुर्घटना हो रही है और लोगों की जान जा रही है.