Janjgir News : जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में झीरम घाटी नक्सल हिंसा में शहीदों की स्मृति में ‘झीरम श्रद्धांजलि दिवस’ मनाया गया

जांजगीर-चाम्पा. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षों तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए सभी की स्मृति में 25 मई को प्रतिवर्ष ‘‘झीरम श्रद्धांजलि दिवस’’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है।



इस अवसर पर एसपी विजय अग्रवाल द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कर्मचारियों को 25 मई 2013 को झीरम घाटी में में नक्सली हिंसा में हुए शहीदों को श्रद्धांजति अर्पित करते हुए छत्तीसगढ़ में अहिंसा एवं सहनशीलता में विश्वास रखने, नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, राज्य को शान्ति बनाने के लिए शपथ दिलाई गई एवं शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन धारण किया गया.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Update News : किसानों से रुपये लेने के वायरल वीडियो पर कलेक्टर ने दिए तत्काल जांच के निर्देश, कलेक्टर ने ये कहा...

error: Content is protected !!