Janjgir Thief : धान मंडी में हुई चोरी, 2 चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज, जांच कर रही पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा की धान मंडी में चोरी करने वाले 2 चोरों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है और चोरों की पतासाजी में जुट गई है.



बिर्रा थाना में फिरूराम यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि चौकीलाल पटेल और तेरस सागर, धान मंडी की दीवार कूदकर चोरी करने को आए थे, जिसे दौड़ाकर पकड़े थे.

मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने ipc की धारा 379, 511, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है और पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है.

error: Content is protected !!