Janjgir : पुलिस अधीक्षक के द्वारा योग शिक्षकों का किया गया सम्मान

जांजगीर-चाम्पा. पुलिस विभाग के द्वारा आयोजित दो दिवसीय वीआईपी सिक्योरिटी ट्रेनिंग एवं विशेष योगाभ्यास कार्यक्रम का किया गया. समापन मुख्य अतिथि के रुप में विजय अग्रवाल पुलिस अधीक्षक के द्वारा दो दिवसीय विशेष योगाभ्यास शिविर का भी आयोजन किया गया था, जिसमें छत्तीसगढ़ योग शिक्षक संघ इकाई के जिलाध्यक्ष सौरभ राव एवं साथी प्रशिक्षकों के द्वारा दो दिवसीय योगाभ्यास शिविर में जोकि रक्षित आरक्षी केंद्र जांजगीर में आयोजित किया गया था.



जिला पुलिस बल के अधिकारी कर्मचारियों को योगासनों एवं ध्यान का विशेष प्रशिक्षण दिया गया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस विभाग लगातार बिना छुट्टियों के अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं. अतः वह शारीरिक एवं मानसिक रूप से दबाव महसूस करते हैं. इस प्रकार की योगाभ्यास के शिविर लगाने से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य प्राप्त कर सकते हैं. रक्षित आरक्षी केंद्र के मुख्य निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी ने कहा कि यह आयोजन उत्कृष्ट था.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने बुधवारी बाजार का लिया जायजा, प्रभावित लोगों को दुकान दिलाने के बारे में की गई चर्चा

प्रशिक्षकों के द्वारा बहुत ही सरल एवं सुविधाजनक तरीके से योगासन प्राणायाम एवं ध्यान आदि की जानकारी प्रदान की अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा इसका पूर्ण रूप से लाभ उठाया गया एवं भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन वह करना चाहते हैं. आयोजन के समापन के पश्चात जिला पुलिस बल के द्वारा पुलिस अधीक्षक के कर कमलों से समस्त प्रशिक्षक को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया.

इसे भी पढ़े -  Apple के फोल्डेबल iPhone को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, जानें डिटेल

कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में सौरभ राव, कृष्ण कुमार कश्यप, राजेश्वर प्रसाद, अंजलि जायसवाल, मंजू साहू, तेजेश्वरी राठौर, ताराचंद रात्रे, जिला पुलिस बल से रामकुमार पाणिग्रही सहायक निरीक्षक, देव रत्नाकर प्रधान आरक्षक, दिनेश साहू आरक्षक, हरीश यादव, आरक्षक समस्त नव आरक्षक महिला नव आरक्षको का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ.

error: Content is protected !!