Murder Arrest : जांजगीर. दादी की हत्या करने वाले आरोपी पोते को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, वारदात की ये रही वजह… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. चंद्रपुर थाना क्षेत्र के अमलडीहा गांव में डंडे से हमलाकर दादी की हत्या करने वाले आरोपी पोते को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



पुलिस के मुताबिक, 12 मई को सोनकुंवर बाई, रात के वक्त घर में सोई थी. इस दौरान नरेश यादव ने आए दिन झगड़ा करने की बात को लेकर डंडा से अपनी दादी सोनकुंवर पर हमला कर दिया. हमले के बाद बुजुर्ग महिला को डभरा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद सोनकुंवर का बेटा पहुंचा तो नरेश वहां डंडा लेकर खड़ा था.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh News : जनपद पंचायत पामगढ़ में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर BJP ने कब्जा, रंजना मानेश जांगड़े बनी अध्यक्ष तो उपाध्यक्ष बने रूपचंद साहू

पूछताछ में आरोपी पोते ने पुलिस को बताया है कि उसकी दादी बार-बार झगड़ा करती थी. वारदात की रात भी झगड़ा किया तो वह तैश में आ गया और डंडे से हमला कर दिया था. मामले में हत्या का जुर्म दर्ज कर पुलिस ने नरेश यादव को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : चरौदा में सहायक संचालक मछली पालन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा हुए शामिल, मछुवारा समितियों को किया सामग्री का वितरण

error: Content is protected !!