जांजगीर-चाम्पा. चंद्रपुर थाना क्षेत्र के अमलडीहा गांव में डंडे से हमलाकर दादी की हत्या करने वाले आरोपी पोते को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, 12 मई को सोनकुंवर बाई, रात के वक्त घर में सोई थी. इस दौरान नरेश यादव ने आए दिन झगड़ा करने की बात को लेकर डंडा से अपनी दादी सोनकुंवर पर हमला कर दिया. हमले के बाद बुजुर्ग महिला को डभरा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद सोनकुंवर का बेटा पहुंचा तो नरेश वहां डंडा लेकर खड़ा था.
पूछताछ में आरोपी पोते ने पुलिस को बताया है कि उसकी दादी बार-बार झगड़ा करती थी. वारदात की रात भी झगड़ा किया तो वह तैश में आ गया और डंडे से हमला कर दिया था. मामले में हत्या का जुर्म दर्ज कर पुलिस ने नरेश यादव को गिरफ्तार किया है.