योग और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु ने कहा है कि भारत में शिक्षा प्रणाली के कारण अगले 25-वर्षों में कोई किसान नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि छात्रों को 18-वर्ष की आयु तक स्कूल जाना अनिवार्य है, जिससे वे खेतों में नहीं जा सकते हैं। बकौल सद्गुरु, “किसानों…की 63% आबादी में से 2% किसान भी नहीं चाहते कि…उनके बच्चे वही (किसान) बनें।”