ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, जांजगीर में समर कैंप का शुभारंभ 30.04.2022 को छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रार्थना की गई. समर कैंप के छठवा दिवस में समूह ‘अ‘ कक्षा- पहली से छठवा तक के छात्र-छात्राओं तथा समूह ‘ब‘ में कक्षा- आठवीं से दसवीं तक छात्र-छात्राएँ शामिल हुए। कक्षा प्री-प्रायमरी के नन्हें-मुन्हें बच्चों के द्वारा मोम, डेड एण्ड मी रैम्प वॉक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के शुभांरभ में विद्यालय के डायरेक्टर आलोक अग्रवाल व अभिभावकगण श्रीमती प्रतिभा एम कुजुर और श्रीमती निष्ठा मित्तल के माँ सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। जिसमें नन्हें-मुन्हें बच्चों ने रेड कारपेट में रैम्प वॉक किए। माता-पिता अपने बच्चों के साथ मिलकर नृत्य कर बहुत आंनदित हुए।
यह कार्यक्रम शिक्षिका श्रीमती अंजू चतुर्वेदी, सुश्री प्रीति बाला सिंह, श्रीमती प्रियंका द्विवेदी, श्रीमती लक्ष्मी राठौर, श्रीमती सरिता प्रधान के मार्गदर्शन में कराया गया। समूह ‘अ‘ और समूह ‘ब‘ बच्चों को यू.सी मैस के संचालक श्री संतोष धामेचा व शिक्षक समर्थ पांण्डेय के द्वारा कक्षा- 1 से 10 तक छात्र-छात्राएँ अबेकस की कक्षा में सम्मलित हए। खेल शिक्षिका के द्वारा क्रिड़ा कक्ष में समूह अ और ब के विद्यार्थीयों को चेस, कैरम, लुडो खेल विभिन्न नियमों कि जानकारी देकर खेल-खेलकर मनोरजंन किए। जिसमें छात्र-छात्राओं को खेल-खेल में उनके मानसिक, बौद्धिक तथा शारीरिक विकास हुआ।
कक्षा-1 से 10 तक विद्यार्थीयों का दो वर्गो में सामूहिक नृत्य व संगीत में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में सुश्री स्वाति सिंह, श्रीमती सीमा पाण्डेय, सुश्री प्रतिभा चौहान और संगीत में निशांत राठौर व श्रीमती भारती यादव की प्रमुख भूमिका रही। सांउड सिस्टम व फोटोग्राफी दिनेश मिरी, भानू प्रताप मधुकर, सूरज प्रकाश श्रीवास राउंड ड्यूटी सहदेव प्रधान, श्रीमती भिष्मिता साहू, सुश्री प्रणिता चौहान, श्रीमती प्रिया यादव, योगेश उपाध्याय प्रमुख रहे।
विद्यार्थियों को स्पोकन इंग्लिश शिक्षिका सुश्री वर्षा सिंह और मिनीमोल थॉमस के द्वारा सिखाया गया। विभिन्न कलाओं की जानकारी व प्रशिक्षण द्वारा बच्चों मे कौशल वृद्धि तथा पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य कलाओं के प्रति रूझान हेतु उत्साहवर्धन का प्रयास किया गया।
Iआने वाले सप्ताह के अंतर्गत आयोजित समर कैंप का उददेश्य बच्चोे में उनकी अपनी प्रतिभा व कौशल क्षमता में वृद्धि करना एवं उनकी अपनी क्षमता के अनुरूप व उत्कृष्ट प्रतिभा का विस्तार करना है। अंत में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को जूस वितरण किया गया। कक्षा प्री-प्रायमरी के समर कैम्प का समापन में अभिभावकगण बहुत ही प्रसन्न हुए। और वे विद्यालय के प्रबंधक को धन्यवाद दिया और इस प्रकार कार्यक्रम कराने का आग्रह किए।
यह कार्यक्रम डायरेक्टर आलोक अग्रवाल तथा प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में गगन अवस्थी व कृष्ण कुमार उपस्थिती रही उनके द्वारा बच्चों को खुल के जीवन जीने के तरीके सिखाए गए। संचालन सुश्री प्रियंका शर्मा, सुश्री प्रीति बाला सिंह के द्वारा किया गया। विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अन्य स्टॉफ का योगदान रहा।