जांजगीर-चाम्पा. सिटी कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी युवक और सहयोगी महिला को जम्मूतवी से गिरफ्तार किया है और दोनों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित के परिजनों के द्वारा कोतवाली थानें में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने आरोपी युवक और सहयोगी महिला के खिलाफ IPC की धारा 376, 368, 370, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया था और आरोपियों की पतासाजी में जुट गई थी.
इस दौरान सीपत थाना मड़ाई गांव के रहने वाले आरोपी सुनील को जम्मूतवी और गायत्री को मड़ाई गांव से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है.