SS Rajamouli: बाहुबली से लेकर…. मगधीरा और RRR तक….इन 12 फिल्मो का निर्माण किया…एसएस राजामौली ने, सब की सब साबित हुई….ब्लाकबस्टर फिल्मों की लिस्ट देखिए….

फिल्म निर्देशन की दुनिया में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बेहद मशहूर और जाने-माने डायरेक्टर एसएस राजामौली ने आज खुद की एक तगड़ी पहचान बना ली है| आज एसएस राजामौली साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दर्शकों के साथ-साथ हिंदी भाषा के लाखों दर्शकों और इसी के साथ साथ पूरे विश्व में भी खुद की एक खास पहचान बना चुके हैं|



एसएस राजामौली की बात करें तो, इनके निर्देशन में बनी अधिकतर फिल्में सुपरहिट या फिर ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रूप में सामने आए हैं और इसी वजह से आज एसएस राजामौली गजब की सफलता और लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं|

 

ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी कुछ ऐसी ही बेहद सफल और बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके दम पर आज उन्होंने खूब दौलत और शोहरत कमाई है…

स्टूडेंट नंबर वन और सिम्हाद्री

स्टूडेंट नंबर 1 निर्देशक एसएस राजामौली की पहली फिल्म थी, जो कि साल 2001 में रिलीज हुई थी| इसके बाद उन्होंने दूसरी फिल्म सिम्हाद्री का भी निर्देशन किया था, जो कि साल 2003 में रिलीज हुई थी| इन दोनों ही फिल्मों में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता जूनियर एनटीआर लीड रोल में नजर आए थे|

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

साईं और छत्रपति

निर्देशक एसएस राजामौली के कैरियर में शामिल अगली दो फिल्में भाई और छत्रपति थी, जिनमें पहली फिल्म साईं में अभिनेता शशांक और छत्रपति में प्रभास लीड रोल से नजर आए थे, और इनकी यह दोनों फिल्में सुपरहिट साबित हुई थी|

विक्रमरकुड्डू

साल 2016 में रिलीज हुई एसएस राजामौली की फिल्म विक्रमरकुड्डू ने गजब की सफलता हासिल की थी और इसी के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म तगड़ी कमाई कर गई थी| इस फिल्म की जबरदस्त सफलता को देखने के बाद बॉलीवुड में इस फिल्म की रिमेक भी बनाई गई थी, जिसका नाम राउडी राठोर था|

यमदोंगा और मगधीरा

एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म यमदोंगा साल 2007 में रिलीज हुई थी, जिसने गजब की सफलता हासिल की थी| और इसके बाद साल 2009 में रिलीज हुई राजामौली की फिल्म मगधीरा तो साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ बाहर भी खूब चर्चा में थी, और यह एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी|

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

मर्यादा रमन्ना और ईगो (मक्खी)

साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म मर्यादा रामन्ना का निर्देशन भी एसएस राजामौली द्वारा किया गया था| और इसके बाद साल 2012 में राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ईगो (मक्खी)भी रिलीज हुई थी, जो कि एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी|

बाहुबली और बाहुबली 2

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि बाहुबली और बाहुबली 2 ने एसएस राजामौली को पूरे विश्व में एक खास पहचान दिलाई थी| इनमें एक तरफ जहां फिल्म बाहुबली साल 2015 में रिलीज हुई थी, वहीं दूसरी तरफ साल 2018 में बाहुबली 2 रिलीज हुई थी| और इनकी सफलता के बारे में बात करने की तो शायद ही जरूरत है|

RRR

इसी साल 2022 में रिलीज हुई एसएस राजामौली की लेटेस्ट फिल्म RRR का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है, जो अभी तक 1000 करोड से भी ऊपर की कमाई कर चुकी है| और यह फिल्म फिल्मी दुनिया के कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ चुकी है|

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

error: Content is protected !!