जांजगीर-चाम्पा. युवती से घर घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है. यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर जांजगीर का है.
दरअसल, युवती ने 16 जून को सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि भोकलु यादव घर में घुसकर छेड़छाड़ किया है और किसी को बताने पर परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध IPC की धारा 454, 354, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया था और इस मामले में पुलिस ने आरोपी भोकलु यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.