जांजगीर-चाम्पा. बलवा के मामले में सारागांव पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
कोनियापाठ गांव के दिलीप दास महंत ने सारागांव थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि सारागांव के अजीत राठौर, रंजीत राठौर, आशीष राठौर बाराद्वार के प्रकाश यादव और ठूठी के जीतमणि चंद्रा, दिलीप से पैसों के लेनदेन की बात को लेकर मारपीट की है. मामले की रिपोर्ट पर पुलिस 147, 294 506, 323 के तहत जुर्म दर्ज किया था.