जांजगीर-चाम्पा. जिला जेल के विचाराधीन बंदी जिला अस्पताल जांजगीर से फरार हो गया है. पुलिस ने उसके विरुद्ध IPC की धारा 224 के तहत जुर्म दर्ज किया है और उसकी तलाश में जुटी हुई है.
सुरक्षा व्यवस्था में तैनात प्रहरी सोनू साहू ने पुलिस को बताया है कि विचाराधीन बंदी दुर्गा प्रसाद साहू की तबियत खराब थी, इसलिए उसे जेल अस्पताल से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान प्रहरी सोनू साहू, दवाई खाने के लिए पानी लेने चला गया. इसके बाद विचाराधीन बंदी ने मौके का फायदा उठाकर हाथ में लगी हथकड़ी को खिसका लिया और जिला अस्पताल से फरार हो गया.
प्रहरी ने अस्पताल के आसपास विचाराधीन बंदी की खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. आरोपी दुर्गा प्रसाद साहू, देवरीखुर्द बिलासपुर का रहने वाला है, जिसे नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में मुलमुला पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल किया था. दूसरी ओर, बंदी के फरार होने के बाद जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं.