Janjgir BigNews : जेल में बंद विचाराधीन बंदी अस्पताल से हुआ फरार, तलाश में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. जिला जेल के विचाराधीन बंदी जिला अस्पताल जांजगीर से फरार हो गया है. पुलिस ने उसके विरुद्ध IPC की धारा 224 के तहत जुर्म दर्ज किया है और उसकी तलाश में जुटी हुई है.



सुरक्षा व्यवस्था में तैनात प्रहरी सोनू साहू ने पुलिस को बताया है कि विचाराधीन बंदी दुर्गा प्रसाद साहू की तबियत खराब थी, इसलिए उसे जेल अस्पताल से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान प्रहरी सोनू साहू, दवाई खाने के लिए पानी लेने चला गया. इसके बाद विचाराधीन बंदी ने मौके का फायदा उठाकर हाथ में लगी हथकड़ी को खिसका लिया और जिला अस्पताल से फरार हो गया.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : किसान स्कूल में संचालक दीनदयाल यादव को मिला जंगली पीला गेंदा और बेल का पेटेंट, पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण, भारत सरकार को भेजा गया था आवेदन

प्रहरी ने अस्पताल के आसपास विचाराधीन बंदी की खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. आरोपी दुर्गा प्रसाद साहू, देवरीखुर्द बिलासपुर का रहने वाला है, जिसे नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में मुलमुला पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल किया था. दूसरी ओर, बंदी के फरार होने के बाद जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 25 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी मुक्ताराजा गांव से गिरफ्तार, बाराद्वार थाना क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!