Janjgir Bike Thief : सब्जी मार्केट से शिक्षक की बाइक की हुई चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सब्जी मार्केट से शिक्षक की बाइक की चोरी होने का मामला सामने आया है. पुलिस में अज्ञात चोरों के खिलाफ IPC की धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है और चोरों की पतासाजी में जुट गई है.



शिक्षक चंद्रशेखर यादव ने पुलिस को बताया कि वह जांजगीर की सब्जी मार्केट सब्जी लेने गया हुआ था और बाइक क्रमांक CG11 CD 9824 को बाहर खड़ी किया था. जब शिक्षक मार्केट से बाहर आया तो बाइक वहां नहीं थी. शिक्षक ने इसकी रिपोर्ट सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है. फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

आपको बता दें कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार चोरों के द्वारा बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है, लेकिन पुलिस उन चोरों तक नहीं पहुंच पा रही है, जिससे चोर लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : प्रोफेसर का अपहरण कर लूट, नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में शिक्षक और CAF जवान भी शामिल...

error: Content is protected !!