Janjgir Gothan Visit : छग गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुंदर दास ने गोठान का निरीक्षण किया

जांजगीर-चाम्पा. छग गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुंदर दास ने जांजगीर-चाम्पा जिले के अकलतरा क्षेत्र के किरारी गांव के गोठान का निरीक्षण किया और बेहतर कार्य के लिए गोठान समिति के साथ यहां जुड़ी महिलाओं के प्रयास सराहना की. इस दौरान गौसेवा आयोग के अध्यक्ष ने पौधरोपण भी किया.



उन्होंने गोठान में अनेक निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और कहा कि किरारी का गोठान 50 एकड़ क्षेत्र में निर्मित है, जहां छग सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य हो रहे हैं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कल्पना को साकार रूप दिया जा रहा है. इस प्रयास में महिलाएं भी अपनी भागीदारी निभा रही हैं, यह बड़ी बात है. गोठान में वर्मी कम्पोस्ट बनाने के साथ ही सब्जी भी उगाई जा रही है, जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : कोटमीसोनार में हत्या का मामला, बिलासपुर से फरार आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग समेत 6 आरोपी की एक दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी, डिटेल में पढ़िए...

error: Content is protected !!