Janjgir News : जुआ खेल रहे चार जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा, जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. अड़भार चौकी पुलिस ने करीगांव में जुआ खेल रहे चार सख्श को पकड़ा है और जुआरियों के पास से 1850 रूपये, 52 ताशपत्ती जब्त किया है. मामले में पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.



अड़भार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि करीगांव के जगमन तालाब के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : 25 साल की युवती को 15 साल के लड़के से हो गया प्यार, सोशल मीडिया में सम्पर्क के बाद बढ़ी नजदीकियां, फिर युवती ने ऐसा कुछ किया कि पहुंच गई जेल...

पुलिस ने घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी और डेरिहा वासुदेव पिता खोलबहरा वासुदेव, करीगांव निवासी मीनू उर्फ राजीव लोचन चंद्रा पिता लक्ष्मण चंद्रा, बंदोरा निवासी शत्रुघन सिदार पिता रामप्रसाद सिदार, सकर्रा निवासी शिवशंकर चंद्रा पिता मनोहर लाल चंद्रा को पकड़ा है और उनके पास से 1850 रूपये, 52 ताशपत्ती जब्त किया है. पुलिस चारों जुआरियों को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Death : आकाशीय बिजली की चपेट में आकर युवक की मौत, मुलमुला थाना क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!