Janjgir Rahul Rescue Big Update : राहुल का रेस्क्यू कार्य 67 घण्टे से जारी, सुरंग की खोदाई अभी हुई साढ़े 6 फीट, सुरंग के लिए ड्रिलिंग कार्य लगातार जारी, खोदाई में तीसरी बार मिली चट्टान, स्पेशल मशीन से हो रही ड्रिलिंग, बोर के गड्ढे में भर रहा था पानी तो आसपास के बोर को चालू कराया गया, 69 घण्टे से बोर के गड्ढे में फंसा है मासूम राहुल

जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा ब्लॉक के पिहरीद गांव के 10 साल के मासूम राहुल के रेस्क्यू का कार्य 67 घण्टे से जारी है. 69 घण्टे पहले 80 फीट गहरे बोर में गिरे राहुल को निकालने के लिए सुरंग की खोदाई की जा रही है और अभी तक सुरंग के लिए साढ़े 6 फीट की खोदाई हुई है. सुरंग के लिए करीब 15 फीट खोदाई की जा सकती है. यहां ड्रिलिंग के लिए स्पेशल मशीन मंगाई गई है, जिससे ड्रिलिंग कार्य जारी है और NDRF की टीम लगातार सुरंग तैयार करने में जुटी है.

जिस बोर में राहुल गिरा है, वहां पानी का रिसाव हो रहा था और पानी भर रहा था. इसे देखते हुए आसपास के सभी बोर को चालू कराया गया, जिसके बाद यह समस्या फिलहाल खत्म हो गई है. यह राहत की बात रही, क्योंकि रिसाव से पानी भरने से राहुल को परेशानी हो रही थी, इसका भी वीडियो सामने आया है.



6 फीट की सुरंग बनाने के दौरान तीसरी बार चट्टान मिली है, जिसे स्पेशल ड्रिलिंग मशीन से तोड़ी जा रही है और धीरे-धीरे मासूम राहुल के नजदीक रेस्क्यू टीम पहुंचती जा रही है.

कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि चट्टान आने पर कुछ दिक्कतें हुई, जिसे दूर कर लिया गया है. अभी तक साढ़े 6 फीट की सुरंग बन गई है और रेस्क्यू के लिए सुरंग की खोदाई जारी है. ड्रिलिंग के लिए स्पेशल मशीन पहुंची है, उससे कार्य किया जा रहा है.

 

वाटर लेवल कम करने स्टापडेम से भी छोड़ा गया पानी
राहुल जिस गड्ढे में फंसा है, वहां पानी भर रहा था तो आसपास के सभी बोर को चालू करवाया गया है, वहीं 2 स्टापडेम से भी पानी छोड़ा गया है, ताकि वाटर लेवल कम हो और बोर के अंदर गहरे गड्ढे में पानी का भराव ना हो. इस तरह से राहुल के बचाव के लिए जिला

error: Content is protected !!